IT टीम ने हवाला कारोबारियों के ठिकाने से सीज किए 150 करोड रुपए, दस्तावेज भी…

News Update
1 Min Read

Cash Seized from Businessmen’s Hideout: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) यानी आयकर विभाग (IT) की टीम ने हवाला कारोबारियों के ठिकानों से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और इन्वेस्टमेंट से जुड़े दस्तावेजों को सीज किया है।

छापेमारी के दौरान मिली नकद राशि का व्यापारियों के Books of Account से मिलान करने के बाद 70 लाख रुपये जब्त कर बैंक में जमा करा दिया गया है।

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने 150 खातों को फ्रीज करने से संबंधित आदेश बैंकों को भेज दिया है। अब तक तीन किलोग्राम से अधिक जेवरात मिलने की भी सूचना है।

आयकर विभाग ने 5 दिन पहले शुरू की थी छापेमारी

गौरतलब है कि टीम ने विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के सहारे पैसों की लेन-देन की सूचना पर शुक्रवार को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी (Raid) शुरू की थी।

35 ठिकानाें पर छापामारी हुई थी। जमशेदपुर के तीन व्यापारियों के ठिकानों पर चौथे दिन भी छापेमारी चल रही। इनमें संजय पलसनिया, संजय अग्रवाल और शरद पोद्दार के नाम शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article