कोडरमा : एक फर्जी वेबसाइट और लड़कियों (Fake Website and Girls) की फोटो दिखाकर जिले समेत दूसरे जगह के लोगों से हज़ारों रुपये की ठगी (Fraud) की जा रही थी।
इसकी सूचना कोडरमा SP अनुदीप सिंह (SP Anudeep Singh) को मिली जिसके बाद इस पूरे मामले का ना सिर्फ भंडाफोड़ किया गया बल्कि इस धंधे में शामिल लोगों को भी धर दबोचा गया।
QR Code भेज कर पैसे की करते थे मांग
कोडरमा SP ने प्रेस वार्ता (SP Press Conference) में बताया कि जयनगर थाना क्षेत्र में Website के जरिये ठगी होने की सूचना पर एक टीम का गठन कर पूरे मामले का उद्भेदन किया गया।
उन्होंने बताया कि कुछ लोग नंदनी कॉल गर्ल एस्कॉर्ट सर्विस (Nandani Call Girl Escort Service) के नाम से Website बनाकर ग्राहकों से संपर्क कर ग्राहकों को लड़कियों का फोटो दिखाकर ग्राहकों को फंसाते थे।
लड़की उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर विश्वास में लेकर पैसे की ठगी करना तथा Whatsapp के माध्यम से QR Code भेज कर पैसे की मांग करते थे।
ATM कार्ड को विधिवत जप्त किया गया
जयनगर थाना अंतर्गत परसाबाद रेलवे फाटक गडगी के पास छापामारी में नंदनी कॉल गर्ल एस्कॉर्ट सर्विस (Nandani Call Girl Escort Service) के जितेंद्र साव (19 ), दिलीप कुमार साहू (19) और एक नाबालिग को छापामारी कर गिरफ्तार किया।
छापामारी के क्रम में पकड़े गए अभियुक्तों के पास से सात मोबाइल, तीन कीपैड मोबाइल, चार स्मार्टफोन एवं ठगी किए गए में से 3700 नगद, दो Passbook एवं 5 भिन्न-भिन्न बैंकों का ATM कार्ड को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गए अभियुक्त के विरोध कांड पंजीकृत कर दो लोगों को जेल भेजा गया है।