जब हेल्पलाइन नंबर पर मिली सूचना के ट्रेन में बैठे एक यात्री की हो गई है डेथ…!, मुरी में रोकी धनबाद एलेप्पी स्पेशल ट्रेन, फिर…

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: ट्रेन में बैठे एक यात्री की हो गई है मौत…हेल्पलाइन नंबर पर मिली इस सूचना के बाद पूरा रेलवे प्रशासन रेस हो गया था। यात्री की सूचना पर रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की, धनबाद से खुली धनबाद-एलेप्पी स्पेशल ट्रेन को मुरी स्टेशन पर रोककर 15 मिनट तक जांच की गई।

परंतु पूरी डी-फोर और उसके बाद के अन्य कोच में जांच करने के बाद भी न ही सूचना देने वाला का पता चला और न ही मृतक का शरीर मिला।

इसके बाद जिस नंबर से सूचना आई थी, उस नंबर पर फोन किया गया तो पता चला कि मृत शरीर और सूचना देने वाला व्यक्ति एक दिन पहले रवाना हो चुकी ट्रेन में सवार थे।

यात्री द्वारा आधी-अधूरी जानकारी देने के कारण रेलवे प्रशासन परेशान रहा।

क्या है मामला

- Advertisement -
sikkim-ad

हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने वाले व्यक्ति ने बताया कि मैं गुरुवार को धनबाद से एलेप्पी के लिए प्रस्थान ट्रेन में सवार हूं।

मैंने इस ट्रेन में सवार मृत व्यक्ति की सूचना दी थी। तब तक ट्रेन विजयवाड़ा पहुंच चुकी थी।

इसके बाद रांची रेलमंडल ने विजयवाड़ा-आंध्रप्रदेश रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना दी।

इसके बाद मृत शरीर को वियजवाड़ा स्टेशन में जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन से उतारा और आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए ले गई।

मृत शरीर की पहचान 35 वर्षीय विश्वनाथ भुईंया के रूप में की गई।

वह पलामू का रहने वाला था और धनबाद से ट्रेन पकड़ा था और चेन्नई किसी कंपनी में काम करने के लिए जा रहा था। फिलहाल व्यक्ति की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Share This Article