झारखंड : रेलवे ने लिया ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द, रमजान स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, सफर से पहले…

News Update
2 Min Read
2 Min Read

Trains Canceled: झारखंड के यात्रियों के लिए रेलवे से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण रेलवे ने ब्लॉक लिया है, जिससे इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द (Trains Canceled) कर दी गई हैं।

इससे यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें।

रद्द की गई ट्रेनें, यात्रियों को होगी परेशानी

रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, हटिया-टाटानगर मेमू (68036) 23 और 24 मार्च को रद्द रहेगी। इसी तरह, टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर (58023/58024) और टाटानगर-हटिया मेमू (68035) 24 और 25 मार्च को नहीं चलेगी। इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है।

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन से जानकारी लेकर ही निकलें।

- Advertisement -

रमजान के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन

इस बीच, रमजान (Ramadan) के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

चेन्नई-सांतरागाछी स्पेशल (06077/06078) सप्ताह में दो दिन संचालित होगी, जिसका ठहराव बालेश्वर और खड़गपुर में निर्धारित किया गया है।

यह ट्रेन 22 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार और बुधवार को रात 11:45 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7:15 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी।

वापसी में 24 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे सांतरागाछी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 3:30 बजे चेन्नई पहुंचेगी।

इसके अलावा, तिरुवनंतपुरम-शालीमार स्पेशल (06081/06082) भी सप्ताह में एक दिन चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव बालेश्वर, खड़गपुर और सांतरागाछी में रहेगा। रेलवे ने यात्रियों को इस विशेष सेवा का लाभ उठाने और यात्रा से पहले अपने टिकट और ट्रेन का स्टेटस जांचने की सलाह दी है।

Share This Article