Jharkhand Railway News: दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) के सिकंदराबाद मंडल में हसनपर्ती रोड और उप्पल स्टेशन के बीच तीसरी लाइन की Commissioning के मद्देनजर दोनों स्टेशन पर NI कार्य किया जा रहा है। इसके कारण धनबाद और गोमो से होकर गुजरनेवाली कई ट्रेनों को 30 दिसंबर से 16 जनवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दिया गया है।
धनबाद से होकर गुजरनेवाली ट्रेन नंबर 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस एक और आठ जनवरी और ट्रेन नंबर 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस पांच और 12 जनवरी, ट्रेन नंबर 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 3 और 10 जनवरी, ट्रेन नंबर 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल पांच और 12 जनवरी, ट्रेन नंबर 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल 30 दिसंबर और 13 जनवरी, ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 2, 9 व 16 जनवरी और गोमो होकर जानेवाली ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 1, 3, 8 व 10 जनवरी, ट्रेन नंबर 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 3 व 10 जनवरी, ट्रेन नंबर 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 5 और 12 जनवरी को रद्द रहेगी।