रांची : रेल मंत्रालय (Railways Ministry) की ओर से यात्रियों की सुविधा को सर्वोप्रथम रखते हुए राज्य में चलने वाले ट्रेनों के समय और मार्ग (Train Timings and Routes) में बदलाव किया गया है।
ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव
ट्रेन संख्या 13319 और 13320 दुमका रांची एक्सप्रेस ट्रेन का आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन पर ठहरेगी। इस नियम को आज से शुरू किया गया है।
ट्रेन संख्या 13319 दुमका रांची एक्सप्रेस ट्रेन (Dumka Ranchi Express Train) कोटशिला स्टेशन में 11 बजे पहुंचेगी। जहां से ट्रेन 11: 01 बजे निकलेगी। ट्रेन संख्या 13320 रांची दुमका एक्सप्रेस ट्रेन का कोटशिला स्टेशन में दिन के 2: 59 बजे पहुंचेगी और तीन बजे वहां से निकल जाएगी।
इन ट्रेनों को मिली नई अवधि
ट्रेन संख्या 08185 हटिया दुर्ग द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और गुरूवार को हटिया से चलेगी।
ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग हटिया द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Durg Hatia Bi Weekly Special Train) 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी।