Trains Cancelled: चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे ट्रैक मरम्मत और विकास कार्यों के कारण रेलवे ने 24 और 25 मार्च को 10 लोकल ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द (Trains Cancelled) कर दिया है। यह फैसला खासकर टाटानगर और आसपास के इलाकों के यात्रियों के लिए बड़ी दिक्कतें खड़ी कर सकता है।
खड़गपुर, हटिया, राउरकेला और बरकाकाना जैसे महत्वपूर्ण रूटों पर यात्रा करने वालों को दूसरे विकल्प तलाशने होंगे। रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने यात्रियों को स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी है।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची:
टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर (58023/58024) – 24 व 25 मार्च
टाटानगर-खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर (58021/58022) – 24 व 25 मार्च
हटिया-टाटानगर मेमू (68036) – 24 मार्च
टाटानगर-हटिया मेमू (68035) – 24 व 25 मार्च
झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू (68023/68024) – 24 व 25 मार्च
राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला मेमू (68044/68043) – 24 व 25 मार्च
टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू (68003/68004) – 24 व 25 मार्च
चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू (68025/68026) – 24 व 25 मार्च
बीरमित्रपुर-बरसुआं-बीरमित्रपुर पैसेंजर (58151/58152) – 24 व 25 मार्च
झारसुगुड़ा-राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू (68030/68029) – 24 व 25 मार्च
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह रोक इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार और ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए जरूरी है। हालांकि, इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को काफी दिक्कतें हो सकती हैं। रेलवे ने यात्रियों से समय रहते वैकल्पिक यात्रा (Alternative Travel) व्यवस्था करने की अपील की है।