मानसून के सक्रिय मिजाज की वजह से झारखंड में पड़ रही बारिश, कहीं-कहीं…

24 सितंबर तक राज्यभर में गर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है

News Aroma Media

रांची : मानसून (Monsoon) के सक्रिय मिजाज और बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक (Cyclonic) सर्कुलेशन लो प्रेशर एरिया का असर झारखंड में दिख रहा है।

पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) हो रही है। सबसे अधिक वर्षा 160.2 MM गोड्डा (सुंदरपहाड़ी) में दर्ज किया गया।

संताल परगना के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया गया है।

28 सितंबर तक पड़ेगी बारिश

23 सितंबर को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा 24 से 28 सितंबर तक भी राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना जताई है।

जानकारी के लिए महत्वपूर्ण फैक्ट्स

23 सितंबर को भी राज्य के उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज) में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

24 सितंबर तक राज्यभर में गर्जन और वज्रपात (Thunder and lightning) की भी आशंका जताई गई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौमस केंद्र ने 24 से 28 सितंबर तक भी राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना जताई है।

अब भी रसामान्य से इतनी कम बारिश

पिछले 24 घंटे में झारखंड में सबसे अधिक गोड्डा में 124.8 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, झारखंड में एक जून से अब तक सामान्य से 29 MM कम बारिश हुई है।

इस अवधि में सामान्यत: 970 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन अब तक 688.6 मिमी ही बारिश हुई है।

x