रांची : झारखंड में मानसून (Monsoon in Jharkhand) के एक्टिव मिजाज और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण लगभग सभी जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश (Rain) हो रही है।
कहीं कम, कहीं माध्यम और कहीं तेज बारिश हो रही है। झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को भी अच्छी बारिश हो रही है।
रांची मौसम विभाग (Ranchi Meteorological Department) की ओर से संभावना जताई गई है कि अगले 30 सितंबर तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी बारिश होगी।
दुमका में हुई सर्वाधिक बारिश
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 52.2 मिमि दुमका में रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि गर्जन और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है।
सितंबर में राज्य में अच्छी बारिश हुई है। अब भी राज्य में 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है। राज्य में बारिश होने के बाद स्थिति में सुधार हुआ है।
7 जिलों में सामान्य बारिश हुई है 14 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है और तीन जिले ऐसे हैं जहां बारिश लगभग सामान्य है।