Fake Voting Case : राजमहल विधानसभा (Rajmahal Assembly) क्षेत्र के पूर्वी नारायणपुर के बूथ संख्या 250 पर फर्जी मतदान का मामला (Fake Voting Case) सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, खोजपाड़ा गांव निवासी तौहीद शेख (Tauheed Shaikh) दोपहर करीब 12:30 बजे बूथ पर पहुंचा और गांव के ही मोहम्मद रेजाउल शेख के नाम की पर्ची और आधार कार्ड के साथ कतार में खड़ा हो गया।
दूसरे व्यक्ति के नाम पर वोट डालने आया था
फर्जी मतदान की आशंका पोलिंग एजेंट और BLO Volunteers को हुई, जिन्होंने उसका आधार कार्ड जांचा।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि तौहीद शेख (Tauheed Shaikh) दूसरे व्यक्ति के नाम पर वोट डालने आया था। इस खुलासे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और बूथ परिसर में ही बैठाए रखा।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
इस घटना ने चुनाव प्रक्रिया में कड़े सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर सवाल खड़े किए हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।