पाकुड़: स्थानीय झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में मंगलवार को गोल्ड लोन योजना का बैंक के चेयरमैन सुनील विनायक जोड़े ने ऑनलाइन शुरुआत की।
मौके पर चेयरमैन के साथ बैंक के जीएम एन के सिन्हा व एके आदित्य मौजूद थे।
जबकि पाकुड़ शाखा में रीजनल मैनेजर सुनील ठाकुर के अलावा कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।
मौके पर चेयरमैन सुनील विनायक जोड़े ने कहा कि बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए गोल्ड लोन प्रारंभ किया है।
उन्होंने कहा कि गोल्ड लोन आसानी के साथ बैंक की शाखा में लिया जा सकता है।
मौके पर पाकुड़ ब्रांच के द्वारा कई लोगों को गोल्ड लोन दिया गया।
रीजनल मैनेजर सुनील ठाकुर ने बताया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा राज्य की चुनिंदा शाखाओं में गोल्ड लोन की शुरुआत की गई है। ग्राहकों को इससे काफी सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लोग गोल्ड रखकर लोन ले सकते हैं।
इस योजना से खासकर वैसे लोगों को फायदा होगा जो मजबूरीवश महाजनों के पास अपना सोना रखते थे।
सुनील ठाकुर ने बताया कि गोल्ड लोन की मुख्य विशेषता यह है कि ग्राहक जब चाहे तब लोन की राशि चुका सकता है और अपना सोना वापस ले सकता है।
ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने का हरसंभव प्रयास झारखंड ग्रामीण बैंक के द्वारा किया जाता है। अब लोग इसका लाभ शाखा से उठा सकते हैं।