रामगढ़: रामगढ़ जिले में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रामगढ़ थाना परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में एसपी प्रभात कुमार समेत कुल 32 जवानों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस जवानों ने जिला वासियों की जिंदगी के लिए यह रक्तदान किया है।
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना काल हो या फिर घाटियों में होने वाली दुर्घटना। अक्सर लोगों को ब्लड की जरूरत महसूस होती रहती है।
कोविड-19 के सेकंड वेब के दौरान भी लोगों को भारी मात्रा में खून की आवश्यकता थी। जिसके लिए दूसरे जिलों से ब्लड का इंतजाम किया जा रहा था।
पुलिस पदाधिकारियों ने इस बात का निर्णय लिया है कि उनके द्वारा किया गया रक्तदान आपातकाल में लोगों के काम आएगा।
उन्होंने कहा कि हर महीने के पहले शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सदर अस्पताल के चिकित्सकों की टीम की निगरानी में जिले के पुलिस पदाधिकारी और जवान रक्तदान करेंगे।
इससे ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं होगी। सबसे अधिक समस्या रेयर ब्लड ग्रुप की होती है।
अगर भारी मात्रा में लोग रक्तदान करेंगे तो यह समस्या भी दूर हो सकती है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का नोडल पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक हेड क्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा को बनाया गया है। उनके द्वारा रक्तदान करने वाले लोगों की सूची बनाई जाती है।
सूची में शामिल लोग शिविर में आकर रक्तदान करेंगे। इस मौके पर सार्जेंट मेजर मंसू गोप सहित अन्य लोग मौजूद थे।