Robbery in Daylight : झारखंड के रामगढ़ (Ramgarh) में गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी निवासी पारस नाथ की बाइक से चोर उच्चकों ने मंगलवार को दिनदहाड़े 1:15 बजे Bank of India गिद्दी (Giddi) के पास से 89 हजार रुपए उड़ा लिए।
पारसनाथ ने बताया कि वह मंगलवार को एक बजे बैंक ऑफ इंडिया गिद्दी से 89 हजार रुपए निकाल कर बैंक परिसर में ही खड़ी बाइक के डिक्की में रखकर थोड़ी दूर में लघुशंका करने गया।
पैसा के साथ बैंक ऑफ इंडिया का खाता भी ले गए
लघुशंका घर वापस आया तो उसने देखा कि उसके Bike की डिक्की टूटी हुई और डिक्की में रखे रुपए 89 हजार (89 Thousand) गायब है।
पारसनाथ ने बताया कि चोरों ने उसके बाइक के डिक्की से पैसा के साथ बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) का खाता भी ले गए।
इस संबंध में पारस नाथ ने गिद्दी पुलिस को लिखित देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पारस नाथ ने बताया वह हेसालौंग में घर बनाने के लिए Bank से पैसा निकासी किया था।
बता दें 29 दिसंबर को भी PNB गिद्दी के पास से एक वयक्ति के लूना के डिक्की से चोर उच्चकों ने पैसा उड़ा लिए थे। इस तरह एक महीना में उच्चकों ने रुपए उड़ाने की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है।