चुनाव की ड्यूटी के साथ-साथ रामगढ़ पुलिस करेगी छठ घाट की भी सफाई, व्रतियों को नहीं होगी परेशानी

News Update
2 Min Read

Ramgarh Police Will also Clean Chhath Ghat: चुनाव की ड्यूटी के साथ-साथ Ramgarh Police समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। आस्था के महापर्व छठ (Great Festival Chhath) को लेकर रामगढ़ पुलिस ने अपनी तैयारी की है।

SP अजय कुमार (SP Ajay Kumar) ने छठ व्रत के लिए सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है उन्होंने खुद चौकीदारों की एक टीम बनाई है।

यह टीम पुलिस कार्यालय और पुलिस लाइन से अलग हटकर छठ घाटों की भी सफाई करेगी। SP ने बताया कि आस्था का महा सैलाब छठ व्रत में नजर आता है। पवित्रता के इस पर्व में व्रतियों की सेवा भी जरूरी है।

पवित्रता के इस पर्व में व्रतियों की सेवा भी जरूरी

उन्होंने कहा कि चौकीदारों की टीम को पहले से ही इसके लिए तैयार कर लिया गया था। अब शहर के छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी गई है।

दामोदर नदी तट पर छठ घाटों की सफाई के साथ-साथ शहर के उन स्थानों पर भी सफाई अभियान चलाया जाएगा जहां व्रतियों का हुजूम पहुंचता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

SP ने बताया कि सफाई के कार्यों का निरीक्षण (Inspection) भी किया जाएगा। साथ ही छठ के दिन व्रतियों की सुरक्षा में भी पुलिस मुस्तैद रहेगी। सभी चौक चौराहों और छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पूजा कमेटी के द्वारा रोशनी के इंतजाम किए गए हैं।

Share This Article