Ambulance drivers have not received salary: तीन महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर 108 एंबुलेंस के चालकों (Ambulance drivers) ने चक्का जाम कर दिया।
सोमवार को पूरे जिले में 108 एंबुलेंस सेवा ठप रही। इस दौरान सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर एंबुलेंस चालकों ने आंदोलन किया।
साथ ही DC को वेतन भुगतान करने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को एक दिन का वक्त दिया है। यदि 15 अक्टूबर तक मानदेय का भुगतान नहीं होता है, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite strike) पर चले जाएंगे।
ZHLऔर GVK EMRI कंपनी पर लगे गंभीर आरोप
आंदोलन के दौरान एंबुलेंस चालकों ने कहा कि GVK EMRI और ZHL कंपनी के द्वारा EMT और ड्राइवर को कांटेक्ट पर रखा गया था। इन दोनों पदों पर नियुक्त कर्मियों को तीन माह का वेतन नहीं दिया गया है। ZHL कंपनी पर 108 एंबुलेंस चालकों का जुलाई और अगस्त 2023 तथा GVK EMRI कंपनी पर सितंबर का वेतन भुगतान नहीं करने की बात कही गई है।
आंदोलन कर रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर सातों दिन 24 घंटे सेवा दी है। इसके बावजूद मामूली वेतन पाने वाले कर्मियों का वेतन रोककर उन्हें भारी परेशानी में डाल दिया गया है।
GVK EMRI कंपनी का खत्म हो चुका है कॉन्ट्रैक्ट
GVK EMRI कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट अगस्त में समाप्त हो चुका है। उसके द्वारा अभी तक किसी भी कर्मी को जॉइनिंग लेटर (Joining letter) भी नहीं दिया गया है।
इसके अलावा जेडएचएल कंपनी के द्वारा वेतन भुगतान नहीं करने का अलग ही कारण बताया जाता है। कंपनी के प्रतिनिधि कहते हैं कि उन्हें NRHM से भुगतान नहीं मिला है। जिसकी वजह से 108 एंबुलेंस चालक को के वेतन का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।