रामगढ़ जिला बार एसोसिएशन के नए सत्र की चुनाव की हुई घोषणा

Digital News
1 Min Read

रामगढ़: जिला अधिवक्ता संघ के नए सत्र के चुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव पदाधिकारी रेशम लाल साव ने मंगलवार को बताया कि बार एसोसिएशन के वर्ष 2020-22 के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना तय हुआ है।

इसके लिए मंगलवार को पुस्तकालय भवन में चुनाव पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए 17 से 20 जुलाई तक तिथि निर्धारित की गई है।

नामांकन 21 से 23 जुलाई के बीच होगा। नाम वापसी के लिए 24 एवं 25 जुलाई की तिथि तय की गई है।

26 एवं 27 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। साथ ही चयनित सूची का प्रकाशन 28 जुलाई को किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

पदाधिकारियों के लिए मतदान एवं मतगणना की तिथि 7 अगस्त को तय की गई है।

बैठक में चुनाव पदाधिकारी अनुज कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article