रामगढ़: रामगढ़ जिले के पचरा बंगला गांव के पास आर्मी के फायरिंग रेंज क्षेत्र में फांसी के फंदे से झूलता हुआ एक शव बरामद हुआ है।
शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आर्मी के फायरिंग रेंज में लाश की खबर मिलते ही सेना के जवानों के कान खड़े हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार को पुलिस और सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
जिस स्थान पर युवक का शव मिला है, वह पूरी तरह से आर्मी का है। चारों तरफ से घेराबंदी के बीच जंगली इलाका है।
इसके समीप ही आर्मी का फायरिंग रेंज क्षेत्र भी है। कोई भी बाहरी व्यक्ति आसानी से यहां प्रवेश नहीं कर सकता है।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सेना के अधिकारी और बरकाकाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
जानकारी के अनुसार सेना के सीएसडी डीपो के निकट जंगली क्षेत्र में एक पेड़ से लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला।
प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उस व्यक्ति ने आत्महत्या की है।
लेकिन पुलिस इसे हत्या के एंगल से भी देख रही है। सेना और पुलिस के लोग रामगढ़-बरकाकाना मार्ग पर स्थित बंजारी मंदिर के निकट पहुंचे। सेना और पुलिस के बीच घटना को लेकर कुछ देर तक बातचीत हुई।
उसके बाद सेना के लोग और बरकाकाना पुलिस के एक अधिकारी घटनास्थल की ओर प्रस्थान किए।
सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में एक व्यक्ति के शव मिलने से सनसनी फैल गई है।
सेना अधिकारियों की उपस्थिति में बरकाकाना ओपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।