रामगढ़ विधानसभा सीट पर किस्मत आजमाएंगे 17 उम्मीदवार, 3.54 लाख मतदाता डालेंगे वोट

News Update
1 Min Read

17 candidates will try their luck on Ramgarh assembly seat: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र (Ramgarh Assembly Constituency) में 17 उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे।

DC Chandan Kumar ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नाम वापसी के आखिरी दिन एक निर्दलीय उम्मीदवार नेपाल विश्वकर्मा ने अपना नामांकन वापस लिया है।

406 बूथ पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी

कुल 18 लोगों ने नामांकन (Nomination) किया था। अब 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। 20 नवंबर को इस विधानसभा के 3 लाख 56 हजार 993 मतदाता वोट डालेंगे।

इनमें 01 लाख 18 हजार 145 पुरुष मतदाता हैं और 01 लाख 75 हजार 848 महिला मतदाता हैं। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 406 बूथ पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

Share This Article