Fake Social media account of Ramgarh DC: रामगढ़ के उपायुक्त (DC) Chandan Kumar के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर पैसे की मांग करने का मामला (Case of Demanding Money) सामने आया है।
DC के निर्देश पर गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने इस मामले में रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे साइबर ठगों (Cyber Thugs) के प्रलोभनों से सावधान रहें।
डीसी चंदन कुमार का कोई व्यक्तिगत अकाउंट नहीं
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि DC चंदन कुमार का कोई व्यक्तिगत सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा ही DC के नाम से फेसबुक, ‘X’ (ट्विटर), और Instagram पर आधिकारिक अकाउंट संचालित किए जाते हैं।
इन आधिकारिक अकाउंट्स से किसी व्यक्ति को व्यक्तिगत संदेश नहीं भेजा जाता। आम जनता से अनुरोध है कि वे किसी भी फर्जी ID से आए संदेशों का जवाब न दें।