सेना दिवस पर ब्रिगेडियर ने रवाना किया मिलन दल

News Update
1 Min Read
#image_title

Army Day: सेना दिवस (Army day) पर जे और बी सब एरिया की देखरेख में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के तत्वावधान में भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों के कल्याण व उनके आश्रितों के लिए बुधवार को पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर संजय चंद्र कांडपाल ने हार्दिक मिलन दल (Hearty Reunion Party) 3.0 को फ्लैग ऑफ करके रवाना किया।

इस मुहिम की शुरुआत 2023 में की गई

हार्दिक मिलन दल (Hearty Reunion Party) में नामित टीम जम्मू और कठुआ जिलों में, हिमाचल प्रदेश के चंबा, नूरपुर और बिलासपुर जिलों में एवं पंजाब के पठानकोट, तरंतारण, फिरोजपुर, मुक्तसार साहिब और भटिंडा जिलों के भूतपूर्व सैनिकों तक पहुंचेगी।

बताया जाता है कि इस मुहिम की शुरुआत 2023 में की गई थी, जो कि वर्ष 2025 में यह हार्दिक मिलन 3.0 का तीसरा सफल प्रयास है। यह दल तीन राज्यों के सभी भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों की शिकायतों एवं समस्याओं का निवारण किया जाएगा।

साथ ही भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए सेवानिवृत होने के बाद मिलने वाली सुविधाएं और पेंशन संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Share This Article