FIR against news channel owner and Reporter : झारखंड के News 11 न्यूज़ चैनल के मालिक और Reporter के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
आरोप है कि वो Ramgarh के व्यापारी का भयादोहन (Blackmail) कर रहे थे। यह आरोप लगाते हुए कोयला व्यवसायी Manoj Agarwal की पत्नी मीतू अग्रवाल ने West Bokaro OP में न्यूज़ चैनल के मालिक और संपादक के खिलाफ प्राथमिकी 33/25 दर्ज कराई है।
उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि उनके पति मनोज अग्रवाल ग्राम लइयो में प्लांट स्थापित किए हुए हैं। वर्तमान में High Court से 5000 टन कोयला रिलीज होने के बाद उसका उठाओ जारी है। News 11 के मालिक Arup Chatterjee और संपादक Anup Kumar के द्वारा उनके खिलाफ 29 जनवरी को झूठा समाचार प्रसारित किया गया, जिससे उनके पति मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित हुए हैं।
मेरे पति ऐसा न हो आत्महत्या कर लें
Channel के मालिक एवं Reporter द्वारा विभिन्न माध्यमों से मेरे पति के उपर दबाव बनाया जा रहा है कि मेरे पति उनलोगों की मांग को पूरा करें। फोन पर संपर्क करने पर कहा गया कि बात कर लो तभी आपके लिए राहत होगा। बाद में मेरे पति के पास Call आया और बोला गया कि News 11 समाचार चैनल के मालिक द्वारा भेजा गया है।
मेरे पति से उनलोगों ने बोला कि अरुप चटर्जी को फोन किये थे, उनका आदेश है कि Factory चलाना चाहते हो तो 2 लाख रूपया प्रति महीना आपको देना पड़ेगा। इन सारी घटना क्रम के बाद से मेरे पति मानसिक अवसाद में चले गये है। कहीं ऐसा न हो कि आत्महत्या कर लें।
Mitu Agarwal ने पुलिस को बताया कि समाचार चैनल के मालिक Arup Chatterjee का इस तरह कि गतिविधियों का अंजाम देने का एवं लोगों से जबरन डरा धमका कर षडयंत्र कर रंगदारी लेने का पुराना इतिहास रहा है। इस तरह के कृत के कारण अरूप चटर्जी पूर्व में जेल भी जा चुके है। SP Ajay Kumar ने सोमवार को बताया कि मामला दर्ज किया गया है, जांच पड़ताल की जा रही है।