झारखंड : संदिग्ध हालत में नौवीं की छात्रा की घर में मौत, बहन बोली- तीन युवकों ने बनाया शारीरिक संबंध, फिर…

News Aroma Media
3 Min Read

रामगढ़ : नौवीं क्लास की छात्रा मनीषा (Manisha) की अपने घर में ही संदिग्ध हालत में मौत (Death) होने की खबर है। मामला रामगढ़ जिले के भदानी नगर ओपी क्षेत्र में बीचा गांव का है।

छात्रा के चेहरे, पीठ व कमर पर चोट के निशान थे और नाक से खून का रिसाव भी जारी था। यही नहीं, उसकी बांह और सीने की नसें भी काली पड़ गई थीं।

घटना की जानकारी पुलिस को गांव वालों ने दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत (Death) का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

जांच की जा रही है सच्चाई की

भदानी नगर ओपी प्रभारी राजदीप (Rajdeep) ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि गांव में मनीषा नाम की युवती की मौत हो गई है। जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया जा रहा है।

मृतका की छोटी बहन अनीशा और माता-पिता कई तरह के बयान पुलिस और मीडिया के बीच दी है, जिसकी सच्चाई की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छोटी बहन ने बताई मौत की स्थिति

छोटी बहन का कहना है कि बुधवार को जब वे जंगल की तरफ गई थीं तो वहां तीन युवकों ने उनको बातों में फंसा लिया। उनमें एक सुकेश उरांव को दोनों बहनें जानती थीं।

युवकों ने उसकी बहन के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। उसका मोबाइल भी छीन लिया। घर वालों को इसकी जानकारी भी नहीं दी।

शनिवार को उसके पिता मदन मोहन सिंह और माता दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए जब घर से निकले तो अनीशा भी दातुन लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन जब वह कुछ देर बाद घर लौटी तो देखा कि मनीषा जमीन पर गिरी हुई है और उसकी मौत हो चुकी है।

गांव से फरार हैं तीनों आरोपी

छात्रा की मौत (Girl Student Death) के बाद तथाकथित युवक गांव से फरार बताए जाते हैं। मृतका की बहन ने बताया कि सुकेश उरांव के साथ मौजूद 2 लड़कों को वो नहीं पहचानती है। उसने बताया कि सुकेश ने उनके ही स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की है, इसलिए वो उसे पहचानती थी।

Share This Article