रामगढ़: रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत बीचा गांव निवासी मुखिया महेश बेदिया का अपहरण शौचालय निर्माण में लगे ठेकेदार ने अपने दो भांजों के साथ मिलकर किया था।
इस कांड में शामिल ठेकेदार साहिल अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। इस बात का खुलासा रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया है।
उन्होंने बताया कि मुखिया महेश बेदिया की हत्या में शामिल अपराधी साहिल अंसारी शौचालय निर्माण घोटाला में भी शामिल था।
जब पूरा घोटाला उजागर हो गया, तब साहिल अंसारी ने मुखिया महेश बेदिया पर पैसा रिलीज करने का दबाव बनाया लेकिन महेश बेदिया ने उसे साफ तौर पर कह दिया था कि जब तक घोटाले की पूरी जांच नहीं हो जाती है, तब तक वह सरकारी फंड रिलीज नहीं करेगा।
इस मुद्दे को लेकर मुखिया और ठेकेदार के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 10 जनवरी की शाम मुखिया महेश बेदिया अपनी बाइक बनवाने के लिए घर से निकले थे।
बाजार में जब साहिल अंसारी ने मुखिया को देखा तो उसने अपराध की योजना बना डाली। उसने अपने दोनों भांजे के साथ मिलकर मुखिया को अगवा किया।
मुखिया को गांव के पास ही एक बंद पड़ी फैक्ट्री में बिठा दिया। वहां भी पहले साहिल अंसारी ने मुखिया से पैसा रिलीज करने को कहा।
लेकिन जब महेश बेदिया नहीं माने तो तार से उनका गला घोट दिया। इसके बाद शव को बंद पड़े खदान में फेंक दिया गया।
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त साहिल अंसारी के निशानदेही पर पुलिस ने मुखिया महेश बेदिया की बाइक जेएच 01 एक्स 4897बरामद कर ली है। साथ ही अपराधियों के द्वारा प्रयुक्त किया गया तार और उनकी मोटरसाइकिल जेएच 02 एएम 5461 भी बरामद की गई है।