रामगढ़ में शिक्षिका से रिश्वत लेते ACB ने प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रामगढ़: अपनी स्कूल की शिक्षिका से रिश्वत (Bribe) लेना एक प्रिंसिपल को भारी पड़ गया। बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने उस प्रिंसिपल प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है।

रामगढ़ के गोला प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हरदगा के Principal प्रमोद कुमार को 20 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है।

आरोपी हेडमास्टर अपने ही स्कूल की शिक्षिका विजो देवी से अनुपस्थिति विवरणी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) गोला को भेजे जाने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

मामले की शिकायत हजारीबाग ACB को मिली। ACB की टीम ने मामले का सत्यापन कर आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया।

मध्यान भोजन की राशि अवैध तरीके से निकालने का भी लग चुका है आरोप

Principal प्रमोद कुमार पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। कुम्हरदगा से पहले वे जिस विद्यालय में प्रतिनियुक्त थे, वहां से भी इन्हें रकम की निकासी में छेड़छाड़ (Molestation) करने के कारण ही निलंबित किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उस विद्यालय में इनके द्वारा फर्जी तरीके से मध्यान भोजन (MidDay Meal) की राशि फर्जी हस्ताक्षर कर निकाला गया था।

Share This Article