रामगढ़ में अपराधियों पर कसी जाएगी नकेल, एसपी ने दिया आदेश

Newswrap

रामगढ़: जिले में अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में गश्त पर विशेष ध्यान दें।

यह बात शनिवार को एसपी ऑफिस में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसपी प्रभात कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि जून महीने में जिले में जितने मामले दर्ज हुए थे, उन सभी की समीक्षा की गई है।

इसके अलावा जिन कांडों का उद्भेदन अभी तक नहीं हो पाया है, उसमें आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है।

एसपी ने बताया कि लूट व चोरी की कई वारदातें लॉकडाउन के दौरान हुई थी।

उनमें से अधिकांश का उद्भेदन हो चुका है। इसके अलावा कुछ मामले अभी भी लंबित है।

जिसमें शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की आवश्यकता है। उसके लिए पुलिस विशेष अभियान भी चला रही है।

उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग में भी वरीय अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है। वे अपने क्षेत्र में गश्ती पर ध्यान देंगे।इससे अपराधियों पर पुख्ता नकेल कसी जाएगी।

उन्होंने कहा कि तस्करों पर भी पुलिस की पैनी निगाह है। किसी भी सूरत में रामगढ़ जिले में अपराधियों को पनाह नहीं दी जाएगी।