रामगढ़: रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति कार्यालय की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व जिला आपूर्ति पदाधिकारी से वर्तमान में जिले में कार्यरत जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जानकारी ली।
इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उपायुक्त को जानकारी दी कि जिले में वर्तमान में 666 पीडीएस दुकाने कार्यरत है। जिनके माध्यम से नियमित रूप से लाभुकों को राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ही राशन का वितरण करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को नियमित रूप से जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण करने एवं उनके द्वारा लाभुकों को उपलब्ध कराए जा रहे राशन की जांच करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने मासिक जांच प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे राशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिन लाभुकों के द्वारा विगत 6 माह में एक बार भी राशन का उठाव नहीं किया गया है, उनकी जांच करते हुए राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने निरस्त किए गए राशन कार्ड का लाभ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे योग्य लोगों को देने का निर्देश दिया।