रामगढ़: जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत पलानी झरना को पर्यटन क्षेत्र (Tourist Area) के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इस कार्य में गति प्रदान करने के लिए DC माधुरी मिश्रा (DC Madhuri Mishra) ने बुधवार को दौरा किया। उन्होंने पलानी झरना को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया।
उपायुक्त ने पलानी झरने तक पहुंच पथ, जमीन समतलीकरण, झरना स्थल तक सीढ़ियों सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के निर्देश दिए।
मौके पर सहायक अभियंता भवन प्रमंडल (Assistant Engineer Building Division) ने उपायुक्त को जानकारी दी कि पलानी झरना परिसर में सीढ़ियों व पाथवे का कार्य किया गया है।
उपायुक्त ने पतरातु लेक रिसॉर्ट परिसर के समीप व्यू गैलरी के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पलानी झरना के समीप पहुंच पथ पर पेवर Block बिछाने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी को स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर पर्यटक मित्र चिन्हित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने पतरातु लेक रिसॉर्ट परिसर के समीप व्यू गैलरी (View Gallery) के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल अधिकारी पतरातू (Circle Officer Patratu) को Gallery के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी करने के संबंध में निर्देश दिए।