रामगढ़: जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
शुक्रवार को शहर के सिद्धू कान्हू मैदान में परेड और अन्य कार्यक्रमों को लेकर हो रहे पूर्वाभ्यास का निरीक्षण डीसी माधवी मिश्रा ने किया।
इस मौके पर डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन आयोजित होने वाले परेड की तैयारियों का निरीक्षण कर ध्वजारोहण का पूर्वाभ्यास किया गया है।
ध्वजारोहण के बाद पुलिस बल की 4 टुकड़ियों, गृह रक्षकों की एक टुकड़ी, एनसीसी की एक टुकड़ी, स्काउट एवं गाइड की एक टुकड़ी ने परेड कर तिरंगे को सलामी दी।
इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के बच्चों द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह व देश प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दें।