Theft case In Ramgarh : रामगढ़ जिले में चोरी (Robbery) की वारदात काफी बढ़ गई है। चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह जेवर और नगद के साथ-साथ अब घर का फर्नीचर भी चुरा ले जा रहे हैं।
बेखौफ चोर अपने साथ बाकायदा बड़ी गाड़ी लेकर आते हैं और बड़े इत्मीनान से घर का फर्नीचर गाड़ी में लाद कर चले जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के मरार से सामने आया है। मंगलवार को घर के मालिक भरत कुमार ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
भरत ने पुलिस को बताया कि उसकी मां कैंसर की मरीज हैं। सात अक्टूबर को वह अपनी मां को इलाज कराने के लिए जमशेदपुर के Tata Memorial Hospital में ले गया था।
अलमारी में रखे बर्तन भी चोर अपने साथ ले गए
इस दौरान भरत की पत्नी अपने मायके चली गई थी। जब वह जमशेदपुर से लौटा तो घाटों के बाजारटांड़ चला गया। मंगलवार की सुबह भरत के पड़ोसी रतन करमाली ने उन्हें सूचना दी कि उसके घर में चोरी हो गई है। आनन-फानन में भरत जब मरार स्थित अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर का फर्नीचर और जेवर गायब है।
यहां तक की अलमारी में रखे बर्तन भी चोर अपने साथ ले गए थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹3 लाख रुपए होगी। Ramgarh Police अब इस मामले की छानबीन कर रही है।
पूछताछ के दौरान पता चला कि सात अक्टूबर की रात 2:00 बजे गाड़ी लगाकर चोरों ने उसके घर का सोफा, टीवी, बर्तन और अन्य फर्नीचर चोरी कर लिया है। साथ ही घर में रखें छोटे-मोटे जेवर भी चोर चुरा ले गए।