रामगढ़ में बुजुर्ग का गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Digital Desk
2 Min Read

Murder in Ramgarh : रामगढ़ (Ramgarh) जिले के गोला (Gola) थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियातू (Bariyatu) गांव में लूटपाट (Looting) की नीयत से दुकान में घुसे अपराधियों ने एक बुजुर्ग का गाल रेत दिया।

इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

इस मामले की पुष्टि करते हुए शनिवार को रामगढ़ SP डॉ बिमल कुमार ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात की है।

बरियातू गांव में बंसी सोनार (85) अपने घर में ही मौजूद थे। घर के बाहर ही उनकी एक दुकान भी है।

परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान दुकान में लूट की मंसा से घुसे अपराधियों ने वहां तांडव मचाया। जब अपराधियों का विरोध बंसी सोनार ने किया तो उन लोगों ने गला रेत कर उनकी हत्या कर दी।

अब इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए अपराधियों की धर पकड़ जारी है। पुलिस को संदेह है कि आसपास के ही कुछ लोग इस वारदात को अंजाम देने में शामिल है ।

उन्हें इस बात की पक्की खबर थी कि घर में कोई नहीं है और वहां आसानी से चोरी और लूटपाट की जा सकती है।

लेकिन बंसी सोनार के द्वारा किया गया विरोध और पहचान लिए जाने के डर से अपराधियों ने उनकी हत्या की है।

Share This Article