The grand Mangala procession: रामनवमी से पहले मंगलवार को रामगढ़ शहर में भव्य मंगला शोभा यात्रा (Mangla Sobh Yatra) निकाली गई। इस शोभा यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
यात्रा सिद्धू-कान्हू मैदान से शुरू होकर बाजारटांड़, चट्टी बाजार, झंडा चौक, थाना चौक, मेन रोड, सुभाष चौक होते हुए फुटबॉल ग्राउंड पर समाप्त हुई। इस दौरान आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।
प्रशासन भी रहा सक्रिय
शोभा यात्रा में रामगढ़ एसपी अजय कुमार (SP Ajay Kumar) भी शामिल हुए। उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा निकालने की अपील की। श्री श्री रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू उर्फ भोपाली ने एसपी का स्वागत किया। इस अवसर पर SDPO परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कई स्थानों पर प्रसाद वितरण
यात्रा के दौरान राम भक्तों के बीच बाजारटांड़, चट्टी बाजार और झंडा चौक पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा प्रसाद और अल्पाहार का वितरण किया गया। पूरे मार्ग पर भक्तों पर अबीर, गुलाल और सिंदूर उड़ाया गया, जिसने उत्सव के रंग को और गाढ़ा कर दिया।