झारखंड : DC ने जारी किया निर्देश, कहा- ईदगाह और मस्जिदों में नहीं होगी बकरीद की नमाज

Digital News
2 Min Read

रामगढ़: कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में बकरी ईद मनाई जाएगी। इस त्यौहार में कोरोना गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।

यह बात सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला शांति शाह निगरानी समिति की बैठक में डीसी माधवी मिश्रा ने कही।

उन्होंने बताया कि जिले में 21 जुलाई को बकरीद पर्व मनाया जाने वाला है। इस त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जाए। इसके लिए अधिकारियों को पहले से ही निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं एसपी प्रभात कुमार द्वारा मौजूद सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी कि कोरोना के मद्देनजर बकरीद पर्व सभी लोगों के द्वारा अपने अपने घरों के अंदर रहकर ही मनाया जाना है।

इसके साथ ही किसी भी मस्जिद अथवा ईदगाह में लोगों के एक साथ जमा होकर भी नमाज अदा नहीं की जानी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अनुपालन हेतु उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों आदि को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने, अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को दिशानिर्देशों के प्रति हैप्पी बकरीद जागरूक करने सहित अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त एवं एसपी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों आदि को जल्द से जल्द अपने अपने क्षेत्रों में विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन करने एवं उनके माध्यम से बकरीद के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त एवं एसपी के द्वारा सभी अधिकारियों को बकरीद पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने एवं किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त एवं एसपी के द्वारा सभी अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों अन्य धार्मिक स्थलों का नियमित रूप से दौरा कर प्रतिनिधियों को निर्देशों के प्रति जानकारी देने का निर्देश दिया गया।

Share This Article