रामगढ़: जिले में आषाढ़ एकादशी के दिन भगवान कृष्ण, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी से वापस मुख्य मंदिर लौटे हैं।
कोरोना गाइडलाइन की वजह से रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 26 कैथा में सादगी के साथ रथ यात्रा निकाली गई। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम
के बारे में मुख्य पुजारी बीएन चटर्जी ने कहा कि पूरे । भक्तों द्वारा भगवान का रथ खींचने से पुण्य प्राप्ति होती है।
वार्ड पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कैथा रथयात्रा भक्तिमय माहौल में ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न हुआ। लोगों ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
वहीं राजेश कुमार महतो ने कहा कि कैथा रथयात्रा रामगढ़ जिले का गौरव है। श्रद्धालु भावविभोर हो रथयात्रा में शामिल होते हैं।
भगवान जगन्नाथ भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। कोरोनाकाल के कारण इस वर्ष सादगी और कोविड प्रोटोकॉल के साथ घुरती रथ यात्रा संपन्न हुई।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद देवधारी महतो, विभावि प्रभारी राजेश कु महतो, राजकुमार महतो, आशुतोष चटर्जी, गणेश महतो, रतनलाल महतो, राहुल कुमार व ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे।