रामगढ़: झारखंड सरकार के द्वारा कोरोना की वजह से ग्रामीणों को बिजली बिल जमा करने के लिए आसान रास्ता निकाला गया है।
सोमवार को रामगढ़ में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने एक आम सूचना जारी की है।
उन्होंने कहा है कि झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के माध्यम से कोरोना काल में घरेलू बिजली कनेक्शन धारियों को बड़ी राहत दी गई है।
सरकार के निर्देश के अनुसार ग्रामीण बकाया बिजली बिल को ‘एकमुश्त निपटारा योजना” के तहत अपना आवेदन दे सकते हैं।
इसमें ग्रामीण घरेलू बिजली कनेक्शन धारी परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। 16 जून 2021 से 15 सितंबर 2021 तक के समय अवधि के बीच का लाभ ग्रामीणों को मिलने वाला है।
इसके अनुसार हर परिवार को अपना बकाया बिजली बिल चुकाने के लिए 4 किस्ते तय की जाएंगी।
इसके आधार पर ग्रामीणों को आसानी से बकाया बिजली के मूलधन का भुगतान करना होगा। साथ ही ब्याज विभाग के द्वारा माफ कर दिया जाएगा।
रामगढ़ जिले में डीएस – वन (ए) एवं डीएस – 1 (बी) श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं को अप्रैल 2021 तक आने वाली बिजली बिल पर भी छूट मिलेगी।
इसके लिए ग्रामीणों को अपने नजदीकी बिजली विभाग में संपर्क करना होगा।