रामगढ़: उत्तरप्रदेश में युवती का थाने में लापता होने का सनहा दर्ज होने व बालिग होने के कारण कानूनी रूप से पुलिस न तो कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करा पाई और न ही ट्रांजिट रिमांड पर ले सकी।
इसके बाद उत्तरप्रदेश पुलिस बरामद किए प्रेमी युगल को साथ लेकर हजारीबाग से रवाना हो गई।
बता दें कि उत्तरप्रदेश के आंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाने से लापता युवती का शनिवार को हजारीबाग कोर्ट में बयान दर्ज नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि बरामदगी के बाद शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड के लिए दोनों हजारीबाग एसडीओ के समक्ष पेश किए गए।
लेकिन एसडीओ ने इस कानूनी प्रक्रिया से इसलिए इन्कार कर दिया क्योंकि जलालपुर थाने में युवती के पिता के आवेदन पर लापता होने का सनहा मात्र ही दर्ज है।
मामला प्रेम-संबंध का है। युवती बालिग भी है। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती के माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य बिहार के समस्तीपुर से हजारीबाग आए थे।
युवती को समझाने और मनाने का प्रयास भी किया, लेकिन युवती ने हैदर के साथ ही रहने की बात कही।
उन्होंने बताया कि एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद रश्मि सोनी आंबेडकर नगर जलालपुर स्थित मेयो हॉस्पिटल में नर्स ट्रेनर के पद पर कार्यरत थी।
वहीं पर हैदर हुसैन अंसारी से उसे प्रेम हो गया। शादी करने के बाद दोनों जलालपुर से बनारस आए।
शादी करने के बाद दोनों जलालपुर से बनारस आए। वहां से ट्रेन से दिल्ली आ गए। इसके बाद दोनों दिल्ली से हवाई मार्ग से रांची आ गए और रामगढ़ के कुजू में रहने लगे।