रामगढ़: जिले में गंगा संरक्षण और आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित चल रहे जन आंदोलन को एक नया आयाम दिया गया है। शनिवार को समाहरणालय परिसर में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस मौके पर डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत गंगा का संरक्षण करने के लिए अभियान लगातार जारी है।
साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर 15 सितंबर तक जन आंदोलन खड़ा किया जा रहा है। यह हस्ताक्षर अभियान इसी दिशा में चलाया गया है।
हस्ताक्षर अभियान में विधायक ममता देवी, अंबा प्रसाद, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित जिले के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया है।
विधायक ममता देवी ने सभी जिले वासियों से जल के महत्व को समझने तथा नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बिना जल के हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं।
इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम सभी हमारे जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें और जहां तक संभव हो कम से कम हफ्ते में एक बार श्रमदान जरूर करें।
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान विधायक ममता देवी एवं अंबा प्रसाद के द्वारा बिंदु बेदिया एवं सूरज कुमार को अनुकंपा के आधार पर नौकरी से संबंधित नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।