रामगढ़: आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में रामगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मोहर्रम पर्व का आयोजन कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ही किया जाना है।
पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी ने शांति समिति के सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पर्व मनाने के प्रति जागरूक करने की अपील की।
इसके साथ ही बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सुशील कुमार सहित अन्य को मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित रूप से द्वारा करने एवं किसी भी प्रकार की अफवाह पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अथवा अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।