रामगढ़: रामगढ़ शहरी क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों के हालात का जायजा लेने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष बबन रावत गुरुवार को रामगढ़ पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने छावनी परिषद और नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की बस्ती का जायजा लिया।
इसके बाद में रामगढ़ डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारियों से वार्ता की।
छतरमांडू स्थित परिसदन में बैठक के दौरान बबन रावत ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान नियमित तौर पर होना चाहिए। यह वह तबका है जो लोगों की गंदगी साफ करता है।
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में भी सफाई कर्मचारियों ने लोगों द्वारा फैलाए गए कचरे को साफ किया है। जान जोखिम में डालकर कर यह तबका शहर की गलियों को साफ रखता है।
बबन रावत द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर आए सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की गई।
इस दौरान उन्होंने सभी की समस्याओं को सुनते हुए उनसे आवेदन प्राप्त किया।
इसके उपरांत उपाध्यक्ष द्वारा छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत नेहरू रोड के समीप एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सिरका के समीप स्थित सफाई कर्मचारियों की बस्ती का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं आदि की जानकारी लेते हुए उनमें सुधार हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
क्षेत्र भ्रमण के उपरांत उपाध्यक्ष बबन रावत के द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से प्राप्त आवेदनों के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए उनके निष्पादन हेतु कई निर्देश दिए।
मौके पर उपाध्यक्ष द्वारा अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों के निर्धारित मानदेय का भुगतान समय से करने एवं साल में कम से कम 2 बार स्वास्थ्य जांच कैंप लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करने सहित कई अन्य निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही उपाध्यक्ष के द्वारा सभी अधिकारियों को अनुकंपा संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए मामलों को त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।