Ramgarh News : रविवार को गिद्दी पुलिस ने ऑफिसर कॉलोनी में Transport कंपनी के कर्मी के घर पर फायरिंग और मारपीट करने के मामले में 24 घंटा के अंदर दो अपराधी को दबोच लिया है।
शुक्रवार की शाम को वारदात को अंजाम दिया गया था। Police ने पांडेय ग्रुप के अपराधी मिलन तुरी गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी और जुरेन भोक्ता गिद्दी ए खटाल निवासी को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
अवैध पिस्तौल और मोबाइल बरामद
यह जानकारी हजारीबाग में प्रेस कॉफ्रेंस में सदर SDPOमहेश प्रजापति ने दी है। इस दौरान बड़कागांव Inspector अनिल कुमार, गिद्दी थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू भी उपस्थित थे।
बताया गया कि आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल, कंपनी के Supervisor प्रिंस के पास से लूटे हुए मोबाइल और गोली का एक खोखा भी बरामद हुआ है।