Police Caught a Criminal Roaming with Pistol: पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे एक कुख्यात अपराधी (Criminal) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पतरातू थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ इलाके से हुई है। उसे जेल भेज दिया गया है।
रामगढ़ SP Ajay Kumar ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें एक अपराधी की हथियार (Weapon) लेकर घूमने की सूचना मिली थी।
उन्होंने तत्काल पतरातू SDPO पवन कुमार और थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
पुलिस को बताया गया था कि तिलैयाटांड़ के आसपास एक व्यक्ति को हिरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल नं. (JH 02 Z 5198) पर अवैध आर्म्स के साथ देखा गया है, जो कुछ देर में तिलैयाटांड़ से PTPS हास्पिटल की ओर जाने वाला है।
पुलिस ने तिलैयाटांड में अलग-अलग टीमें बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक काला रंग का हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल का चालक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा।
रंगदारी मांगने के लिए करता होगा हथियार का उपयोग
पीछा कर मोटरसाईकिल को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान PTPS न्यू मार्केट निवासी अंशुमन कुमार के रूप में की गई। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक लोडेड देशी कट्टा मिला।
पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि अंशुमन किसी गिरोह से तो संबंध नहीं रखता है। चुनाव के समय हथियार लेकर घूमना बड़ी बात है।
उन्हें यह भी संदेह है कि अंशुमन रंगदारी (Extortion) मांगने के लिए इस हथियार का उपयोग करता होगा। हालांकि, अभी इन सभी बिंदुओं पर पुलिस की जांच अभी बाकी है। SP ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है।