Yamaha R1-5 बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोचा

News Update
1 Min Read

Yamaha R1-5 Bike theft: रामगढ़ थाना क्षेत्र के मरार इलाके में Yamaha R1-5 bike चोरी करने वाला गैंग (Theft Gang) पकड़ा गया है। बुधवार की रात गैंग के तीन सदस्यों ने आर 1-5 बाइक चोरी की प्लानिंग की थी।

वह लोग बाइक चुराकर भाग रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मरार के मिश्रा टोला निवासी कर्मा मुंडा के घर में लगी बाइक JH24J3392 की चोरी बुधवार की रात हुई थी।

तुषार और गोलू भागने में सफल रहे

इस मामले में कर्मा मुंडा (Karma munda) ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और अपनी बाइक ढूंढने के लिए साथियों के साथ निकल पड़ा।

रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि Ifiko Falls के पास कुछ लोग बाइक लेकर जा रहे हैं।

बाइक चोरी करने वालों में मरार के ही संदीप मिश्रा, तुषार मिश्रा और गोलू मिश्रा शामिल हैं। जब उनका पीछा किया गया तो संदीप मिश्रा उनके हत्थे चढ़ गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

तुषार और गोलू भागने में सफल रहे। पुलिस ने चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली। गिरफ्तार चोर को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है।

Share This Article