सिरका कोलियरी से 20 हजार की संपत्ति की हुई चोरी

News Update
1 Min Read

Theft Case: रामगढ़ जिले के सिरका परियोजना के उत्खनन कर्मशाला में अपराधियों ने हमला कर 20,370 रुपए की संपत्ति चोरी (Theft) कर ली है। इस मामले में सिरका समूह के सुरक्षा प्रभारी राजू राम (Raju Ram) ने रामगढ़ थाने में FIR दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया है कि 12 जनवरी की रात अपराधियों ने सिरका परियोजना के उत्खनन कर्मशाला में दाखिल होकर दो सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाया।

वहां से कीमती सामान उठाकर पिकअप वैन में लोड कर फरार हो गए। CCTV कैमरे में भी 6-7 अपराधियों के जरीये चोरी की घटना को अंजाम देते देखा गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article