रामगढ़: माधवी मिश्रा ने बुधवार को रामगढ़ डीसी का पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने डीसी संदीप सिंह से प्रभार लिया। इसके बाद जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की।
डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू कराना ही उनकी प्राथमिकता है।
अभी कोरोना काल के दौरान टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करना मूल प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने कहा कि जिले में कोविड केयर सेंटर में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ कीर्ति श्री व जिले के तमाम अधिकारियों से बात की जिले की मूल समस्याओं पर भी उन्होंने चर्चा की।
साथ ही कहा कि आम लोगों की समस्या का निराकरण करना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।