रामगढ़: जिले में खरीफ फसलों में बेहतर कार्य करने वाले दो कर्मचारियों को डीसी माधवी मिश्रा ने सम्मानित किया है।
मंगलवार को डीसी कार्यालय में जिला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) विभाग के द्वारा दो कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए प्रस्ताव रखा था।
किसान उपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन के क्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मांडू प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक निरंजन कुमार एवं गोला प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक अफताब अहमद को सम्मानित किया गया।
सम्मानित करने के लिए झारखंड की कृषि निदेशक निशा उरांव सिंहमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र रामगढ़ जिला प्रशासन को भेजा गया था।
उपायुक्त ने निरंजन कुमार एवं अफताब अहमद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर रूप से इसी तरह कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी।
मौके पर परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।