RANCHI : 15 अगस्त से एक दिन पहले असामाजिक तत्वों ने की दहशत फ़ैलाने की कोशश

Digital News
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ जिले में 15 अगस्त से एक दिन पहले असामाजिक तत्वों द्वारा दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत अमर नगर में दो बाइक को जलाकर पूरी तरीके से राख कर दिया गया।

वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी बैजनाथ ओझा ने शनिवार को इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना शुक्रवार देर रात की है।

स्टूडेंट बुक डिपो के संचालक मिथिलेश कुमार गुप्ता की बजाज डिस्कवर बाइक जेएच 02जी-6784 व एक फल विक्रेता की बाइक को असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।

मिथिलेश कुमार की बाइक उसके दुकान के बगल वाले दुकान की शेड में खड़ी थी। वहीं दूसरी बाइक हीरो होंडा जो फल विक्रेता तुलसी मोदी की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसे भी रोज की तरह शहादत हुसैन गैराज के एक दुकान की शेड में खड़ी कर रखी थी।

अमर नगर के वार्ड सदस्य अख़्तर हुसैन ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे चट-चट की आवाज़ सुन कर जब घर से बाहर निकले तो दुकान की शेड में तुलसी मोदी की बाइक को आग की लपटों में जलते देखा।

आगे जाकर देखा तो मिथिलेश की दुकान के बगल में एक और बाइक को जल रहा था।

इस घटना से सड़कों के किनारे वाहन खड़ी कर रखने वालों में नई तरह का भय व्याप्त है।

वाहनों की चोरियां होती थी पर वाहनों को आग लगा देने की ये पहली घटना है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article