रामगढ़: सीसीएल प्रबंधन कोयला श्रमिकों के साथ लगातार नाइंसाफी कर रहा है। उनकी समस्या दूर करने के बजाए ई.सी. का भुगतान नहीं कर मजदूरों की समस्या को कई गुना अधिक बढ़ा दिया गया है।
यह समस्या जल्द दूर होनी चाहिए। यह बात गुरुवार को आजसू पार्टी कार्यालय में आयोजित अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी ने कही।
आरबी ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन महासचिव सतीश सिन्हा ने किया।
बैठक की शुरुआत में माइंस रेस्क्यू के अध्यक्ष रहे कैलाश राजभर के निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया। रोशन लाल चौधरी ने कहा कि श्रमिकों की समस्या दूर करने के लिए क्षेत्र में लगातार दौरा करना होगा।
संगठन के पदाधिकारी योजनाबद्ध तरीके से श्रमिकों की मदद करें। सीसीएल प्रबंधन पर यह दबाव बनाना होगा कि पदाधिकारी मजदूरों के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित करें, ताकि वे खुलकर अपनी बातों को उन तक रख पाएंगे।
अगर सीसीएल प्रबंधन संगठन की मांग पर अमल नहीं करता है, तो जल्द ही सीसीएल मुख्यालय, रांची में एक जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सीसीएल कोई भी काम सही सिस्टम के साथ करें। अभी मानसून सत्र आने वाला है जिसकी तैयारी संगठन अभी से ही कर रहा है।
अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ का हर क्षेत्र में दबदबा है। राजनीतिक गतिविधि आजसू पार्टी की ज्यादा है।
रोशनलाल चौधरी ने कहा इस साल पूरे सीसीएल में 7000 सदस्य बनाने का हम लोगों ने लक्ष्य रखा है।
साथ ही पूरे सीसीएल में जहां जहां सीटीओ को लेकर परियोजना बंद है, वहां यूनियन आंदोलन करके सीटीओ दिलाने का काम करेगी।
बैठक में रजरप्पा, बरका सयाल, सीसीएल हेड क्वार्टर, एनके क्षेत्र, अरगड्डा क्षेत्र, हजारीबाग क्षेत्र, सी.आर.एस बरकाकाना, ढोरी क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
साथ ही साथ मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो और आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय साहू उपस्थित हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि इस साल ज्यादा से ज्यादा मेंबरशिप किया जाएगा।
साथ ही साथ पूरे सीसीएल में मजदूरों की समस्याओं को लेकर परियोजना और क्षेत्रीय स्तर तक आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में नानू सिंह, रविंद्र वर्मा, राम भजन महतो उपस्थित थे।