रामगढ़: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिले में बनाए गए विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर मंगलवार को कुल 7145 लोगों को वैक्सीन लगाया गया।
45 वर्ष से अधिक आयु के 1035 लोगों, 18 वर्ष से 44 तक के 4759 लोगों कोरोना के टीके का पहला डोज़ दिया गया।
इसके अलावा 18 वर्ष से 44 तक के 904 लोगों कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ एवं 45 वर्ष से अधिक 445 व्यक्तियों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ दिया गया।
गौरतलब हो कि 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक रामगढ़ जिले के कुल 348432 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है।
इनमें 6561 स्वास्थ्य कर्मियों, 9355 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 115843 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, 143456 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों को कोरोना के टीके का पहला डोज़, 22303 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ तथा 50914 व्यक्तियों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ दिया जा चुका है।