हुड़दंगी रहें सावधान! रामगढ़ में धारा 144 है लागू

News Aroma Media
3 Min Read

रामगढ़: होली और शब-ए-बारात को लेकर शनिवार को रामगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता एसडीओ मो जावेद हुसैन ने किया। इस दौरान बैठक में होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ चर्चा किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ मो जावेद हुसैन ने कहा कि शांति समिति के सभी सदस्य काफी सक्रिय है। आप लोगों के प्रयास से हमेशा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होता है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में हुड़दंगियों को कहा कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है, अगर किसी भी प्रकार की हुड़दंगी और शराब पीकर बाइक चलाते पकड़े गए तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत मुझे सूचना दें। होली या शब-ए-बारात सहित सभी पर्व त्योहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाने की जिम्मेवारी हम सभी की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कहा कि अपने बच्चों को वैसे जगहों पर जाने से रोकें, जहां पर किसी तरह का खतरा हो सकता है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती होगी। उन्होंने होली के दिन परिवार और बच्चे भी संयमित तरीके से उत्साह के साथ होली मनाने की अपील की।

शांति व्यवस्था को भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा:एसडीपीओ

एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

साथ ही शांति व्यवस्था को भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। शांति समिति की बैठक के दौरान समाजसेवी कमल बगड़िया ने होली के गीतों से उपस्थित अधिकारियों और समिति के सदस्य झुमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने होली के एक से एक गीत गाया।

शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार, सब इंस्पेक्टर एसएस कुंतिया, एएसआई संजय कुमार के अलावा पूर्व छावनी परिषद के उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, कमल बगड़िया, विमल बुधिया, धनंजय कुमार पुटूस, इंद्रपाल सिंह सैनी, ग्यास खान, सोमू खान, छोटेलाल करमाली, जगतपाल प्रसाद, राजू राम आदि उपस्थित थे।

Share This Article