रामगढ़ में मौत की छलांग : युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मरने से पहले की रिकॉर्डिंग वायरल

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़:  जिले के एक युवक ने ट्रेन (TRAIN) के आगे आकर खुदकुशी कर ली। इस दौरान उसने अपने मरने की वजह भी रिकॉर्डिंग कर अपने घर वालों को भेजा है।

मृतक की पहचान बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत घुटुआ हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले रोहित कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है।

रोहित ने भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चेनगड्डा रेलवे ओवरब्रिज से ट्रेन के आगे छलांग लगाई थी। मंगलवार को भदानीनगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाया

मृतक के परिजनों के अनुसार मरने से पहले युवक के द्वारा एक ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाया गया है। इइसमें वह बार-बार अपने भाई को कह रहा है कि हमारे पास मरने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

हमें हर हाल में मरना होगा। कुछ लोग हैं जो हमें फंसा लिए हैं और वह हमें उठाने की भी कोशिश कर रहे हैं। जबकि हमने कुछ किया भी नहीं है। वह हमारे साथ मां पापा को भी उठा लेगा, जिससे घर की बदनामी होगी। इसलिए हमें मरना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

तुम लोग घर में सभी लोग ठीक-ठाक से रहना

ऑडियो में युवक ने कहा है तुम लोग घर में सभी लोग ठीक-ठाक से रहना। एक दूसरे को हिम्मत बना कर रखना। घर का दरवाजा हमेशा बंद रखना।

घर में चाकू लाकर रखना, अपनी सुरक्षा के लिए। कुछ लोग हमें टारगेट किया हुआ है। हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है।

हम मरना तो नहीं चाहते हैं लेकिन घर की इज्जत को लेकर हमें मरना होगा। नहीं तो मम्मी पापा को लोग उठाकर ले जाएंगे और गलत गलत काम भी करेंगे।

इसलिए इज्जत बचाने के लिए हमें मरना होगा। मरने से पहले युवक ने मरने का स्थान पर बताया है।

चैनगडा रेलवे ओवर ब्रिज आकर तुमलोग सीधा हमारी लाश को ले जाना, किसी को कुछ बताना नहीं है। वहीं परिजनों ने हत्या को लेकर भदानी नगर में आवेदन दिया है, और न्याय की गुहार लगाई है।

Share This Article