रामगढ़: होली एवं शब-ए-बरात पर्व के शांति और सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
आदेश के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों, प्रमुख चौक चौराहों के लिए कुल 61 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वही 12 दंडाधिकारियों को तीन पालियों में गश्ती दल के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष ( दूरभाष संख्या 06553 222005) गठित किया गया है। संचालन के लिए तीन पालियों में दंडाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।